आम के 8 अद्भुत औषधीय गुण – Benefits of mango

Untitled design (5)-min

आम की गुठलियों के तेल को लगाने से सफेद बाल काले हो जाते है, तथा काले बाल जल्दी सफेद नहीं होते है। बाल झड़ना व रूसी में भी इससे लाभ होता है।

गला बैठने का समस्या – hoarseness

आम के 35 ग्राम पत्तों को 350 ग्राम पानी में उबाल ले। जब चौथाई शेष रह जाये तब मधु मिलाकर धीरे-धीरे पीने से स्वरभंग में लाभ होता है।

खांसी का उपाय -Cough remedy

पके हुये आम को आग में अच्छे से भून ले। ठंडा होने पर धीरे-धीरे चूसने से सूखी खांसी हमेशा के लिए मिट जाती है।

प्यास की बीमारी – thirst disease

आम की गुठली की गिरी को 40-60 ग्राम जल में उबालकर उसमे 10 ग्राम मिश्री मिलाकर पीने से भयंकर प्यास शान्त होती है।

हिक्का (हिचकी)रोग – Hikka disease

आम के सूखे पत्तों को कूटकर निकाले गये रस को (2-3 ग्राम) की मात्रा में लेकर थोड़ा सा शहद मिलाकर सेवन करने से हिचकी बन्द हो जाती है।

आम के पत्ते व धनिया दोनो को कूटकर 2 से 4 ग्राम की मात्रा में लेकर गुनगुने पानी से दिन में दो या तीन बार पीने से हिचकी आनी बंद हो जाती है

Untitled design (5)-min

अतिसार की समस्या – Diarrhea problem

आम की गुठली की गिरी 1 भाग, मिश्री 1 भाग तथा बेलगिरी 1 भाग तीनों का चूर्ण बनाकर, 3-6 ग्राम की मात्रा में जल के साथ सेवन करने से अतिसार में लाभ होता है।

आम की गुठली की गिरी, आम का गोंद समभाग लेकर 1 ग्राम की मात्रा में दिन में 2-3 बार सेवन करने से अतिसार मिटता है।

मधुमेह का इलाज – Diabetes treatment

1 ग्राम आम के पत्तो को छाया में सुखा कर आधा लीटर जल में उबाले जब चौथाई जल शेष बचे तब उसे कांच के बोतल में सुरक्षित रख ले। रोजाना सुबह शाम पीने से कुछ ही दिनों में मधुमेह दूर हो जाता है।

दाद, खुजली, चर्म रोग – Ringworm, Itching, Skin diseases

आम के कच्चे फलों को तोड़कर कुचलकर कपड़े में छानकर रस निकाल लें। रस का चौथाई भाग खालिश देशी शराब मिला कर शीशी में भर कर रख दे। दो दिन बाद इसका प्रयोग करें। इसके लगाने से पुरानी दाद, चम्बल आदि शीघ्र मिटती है। गहरे से गहरे नासूर भी इसे दिन में दो बार लगाने से दूर होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *