
Table of Contents
Toggleसफेद बालो का इलाज – Gray hair treatment
आम की गुठलियों के तेल को लगाने से सफेद बाल काले हो जाते है, तथा काले बाल जल्दी सफेद नहीं होते है। बाल झड़ना व रूसी में भी इससे लाभ होता है।
गला बैठने का समस्या – hoarseness
आम के 35 ग्राम पत्तों को 350 ग्राम पानी में उबाल ले। जब चौथाई शेष रह जाये तब मधु मिलाकर धीरे-धीरे पीने से स्वरभंग में लाभ होता है।
खांसी का उपाय -Cough remedy
पके हुये आम को आग में अच्छे से भून ले। ठंडा होने पर धीरे-धीरे चूसने से सूखी खांसी हमेशा के लिए मिट जाती है।
प्यास की बीमारी – thirst disease
आम की गुठली की गिरी को 40-60 ग्राम जल में उबालकर उसमे 10 ग्राम मिश्री मिलाकर पीने से भयंकर प्यास शान्त होती है।
हिक्का (हिचकी)रोग – Hikka disease
आम के सूखे पत्तों को कूटकर निकाले गये रस को (2-3 ग्राम) की मात्रा में लेकर थोड़ा सा शहद मिलाकर सेवन करने से हिचकी बन्द हो जाती है।
आम के पत्ते व धनिया दोनो को कूटकर 2 से 4 ग्राम की मात्रा में लेकर गुनगुने पानी से दिन में दो या तीन बार पीने से हिचकी आनी बंद हो जाती है
